heml

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म फिर कराया गर्भपात, आरोपी को 10 वर्ष की कड़ी कैद

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के पलारी में एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवती से एक साल से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट थाने में कराई थी। फास्टट्रैक कोर्ट ने आरोपी युवक को 10 साल की सजा सुनाते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, युवक ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। लगातार दुष्कर्म करने के बाद धोखे से आरोपी ने पीड़िता को गर्भपात की दवा मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

मामले की सुनवाई करते हुए फास्टट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश ऋषि कुमार बर्मन ने साक्ष्यों की जांच करने बाद आरोपी रवि भूषण को भादवि की धारा 376 के अनुसार 10 साल का कारावास और 5000 रूपये जुर्माना लगाया है। साथ ही धारा 33 के तहत 5 वर्ष कारावास और 2500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

Back to top button