दुष्कर्म का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : एसएसपी ने टीआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल सहित 2 कांस्टेबल को किया सस्पेंड

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पुलिस थाना थान-खम्हरिया क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से एक दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया है। बेमेतरा एसडीओ द्वारा प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर बेमेतरा की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई,जिसके कारण वह फरार हो गया॥
यह स्थिति संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति लापरवाही व संदिग्ध आचरण को दर्शाती है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रामकृष्ण साहू ने थान-खम्हरिया थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, आरक्षक कुसुम लाल कोसले व आरक्षक गौकरण मंडावी को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मी को रक्षित केंद्र बेमेतरा में अटैच किया है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने स्पष्ट किया कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी देवेन्द्र यादव के खिलाफ अलग से भारतीय न्याय सहिता की धारा 262 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लगातार प्रयास के बावजूद अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसएसपी ने आरोपी के संबंध में जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए इनामी राशि की घोषणा किया है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में एसएसपी बेमेतरा के मोबाइल नंबर 94791-90088, ‘एएसपी बेमेतरा के मोबाइल नंबर 94791-91400, एसडी ओपी बेमेतरा 947921-91401 व थाना प्रभारी थान-खम्हरिया के मोबाइल नंबर 94791-92035 में संपर्क कर सकते है।