Site icon khabriram

Rann of Kutch: रेगिस्तान की टेंट सिटी दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है…

Rann of Kutch

Rann of Kutch

Rann of Kutch: कच्छ का प्रसिद्ध रणोत्सव दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करने लगा है, इस साल रणोत्सव 15 मार्च तक चलेगा. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. यहां बनने वाली टेंट सिटी में देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ रहती है. बता दें कि रणोत्सव की मेजबानी करने वाले गांव धोर्डो को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव का पुरस्कार भी दिया जा चुका है. इस साल पर्यटक तारा दर्शन, पक्षी दर्शन और 5 हजार साल पुराने हड़प्पा सभ्यता के शहर धोलावीरा का आनंद लेने भी आ रहे हैं. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से कच्छ के धोरडो के सफेद रेगिस्तान में 125 दिवसीय रणोत्सव शुरू किया गया है. जिसमें देश-विदेश से पर्यटक आते हैं.

Exit mobile version