heml

Ranbir Kapoor हैं रम के शौकीन, सौरभ शुक्ला ने शेयर किया मजेदार किस्सा

नई दिल्ली : सौरभ शुक्ला बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार माने जाते हैं। वह काफी समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं। हाल ही में इस दिग्गज कलाकार ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसे सुन उनके और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस की हंसी छूट सकती है। सौरभ शुक्ला ने रणबीर कपूर के साथ ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनो ने ‘शमशेरा’ में भी एक्टिंग की है। इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है, जिसे सौरभ शुक्ला ने शेयर किया।

रणबीर संग पी थी महंगी रम

यूट्यूब शो’अनफिल्टर्ड बाय सम्दिश’ के लेटेस्ट एपिसोड में सौरभ शुक्ला ने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बचपन में वह सीधो-भाट (Seedho-Bhatt) खाया करते थे। यह उनकी फेवरेट डिश है। इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि कैसे रणबीर कपूर और उन्होंने 30 हजार की रम पी थी। सौरभ शुक्ला ने बताया कि लेह में’शमशेरा’ की शूटिंग के दौरान रणबीर ने उनसे पूछा था कि सर आप क्या पी रहे हैं? इस पर सौरभ ने बताया ओल्ड मॉन्क। तब रणबीर ने सौरभ शुक्ला को रम दिखाते हुए कहा, ‘मैं अब आपक ये पिलाउंगा।’

जब रणबीर ने पिलाई रम, खाली थी आधी बॉटल

सौरभ के मुताबिक, रणबीर और उन्होंने खूब पी। इस एपिसोड में सौरभ शुक्ला ने बताया कि 30 हजार की जो महंगी रम रणबीर ने उन्हें पिलाई थी, वह नागार्जुन ने रणबीर को पिलाई थी। जब रणबीर ने बॉटल खोली, तो वह थोड़ी कम थी क्योंकि एक क्वॉर्टर खाली था। उन्होंने यह भी बताया कि रम पीने के बाद दोनों ने ओल्ड मॉन्क (Old Monk) पी। सौरभ शुक्ला अक्सर ओल्ड मॉन्क ही पीना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह महंगी नहीं होती और आसानी से मिल जाती है।

साल 2022 में सौरभ शुक्ला ‘शमशेरा’ के अलावा ‘दृश्यम 2’ और ‘भेड़िया’ में भी नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘मनोहर पांडे’, ‘आइडेंटिटी कार्ड’ और ‘नो रूल्स फॉर फूल्स’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button