रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को हो सकता है। मुख्यमंत्री साय दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक में इसके संबंध में चर्चा करेंगे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर अहम निर्णय हो सकता है। 17 को मंत्रिमंडल तय होते ही उन्हें 18 दिसंबर को शपथ दिला सकते हैं। इसके बाद 19 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलेगा।
प्रदेश के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम रविवार को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शीतकालीन सत्र में जहां प्रदेश की नई विष्णुदेव से सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी।