रायपुर: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकालने के मामले में रायपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिलेर सिंह रंधावा, हरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह चहल और हरविंदर संधू को राजधानी पुलिस ने पकड़ा है। कुछ देर में चारों को रायपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि पुलिस ने धारा 147 505, 453 (ए)के तहत केस दर्ज किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सिख समाज ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में बुधवार को तेलीबांधा गुरुद्वारे से रैली निकाली थी। सैकड़ों लोगों की रैली में महिलाएं युवा, बुजुर्ग भी थे। इस दौरान अमृतपाल सिंह जिंदाबाद और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगे थे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने पंजाब सरकार का पुतला भी फूंका गया था।
समर्थकों ने दावा किया कि अमृतपाल पंजाब में नशे के खिलाफ काम कर रहे थे। ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने के लिए उन्हें फसाया जा रहा है। अमृतपाल नशे में डूबे लोगों को सुधार कर धर्म से जोड़ रहे थे। इसीलिए उन्हें भगोड़ा और आतंकवादी घोषित करने की कोशिश की जा रही है। आतंकवाद से जुड़े तमाम आरोपों पर समर्थकों ने सवाल किया कि इतने सालों से इंटेलिजेंन्स क्या कर रही थी?