Site icon khabriram

रक्षित केन्द्र बेमेतरा जिले के इलेक्ट्रानिक प्रेस मीडिया का किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

बेमेतरा : एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा के दौरान जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण सहभागिता देने वाले इलेक्ट्रानिक प्रेस मीडिया  को किया गया सम्मानित।

साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 05 अक्टुबर से  आज साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिले के विभिन्न महाविद्यालय, विद्यालय, ग्रामों, एवं कालोनियों, हॉट/बजारों में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर करीबन दो लाख लोगो को किया गया जागरूक ……

Exit mobile version