Rakhi Sawant: राखी सावंत का नया खुलासा, शादी खतरे में हैं आदिल की जिंदगी में थी तीन लड़कियां

मुंबई : टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर गुस्से से फट पड़ी हैं। वही राखी सावंत जो इन दिनों अपनी शादी को लेकर हंगामा बरपा रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी खान के साथ निकाह कर लिया है। शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूला और अपना नाम फातिमा रख लिया। फिर राखी सावंत ने कहा कि आदिल ने उनपर दबाव बनाया था कि वह शादी छुपाकर रखे।
अब राखी सावंत नया दावा कर रही हैं कि उनकी शादी खतरे में हैं। आदिल की जिंदगी में तीन लड़कियां थीं। आज ये वक्त आ गया है कि लोग मुझे ताने मार रहे हैं कि मेरी मां को गुजरे चार दिन नहीं हुए लेकिन मैं शादी को लेकर परेशान हूं। मेरी मां मेरे साथ नहीं हैं और मैं बहुत परेशान हूं। राखी सावंत ने कहा कि वह बहुत परेशान हैं। इस दुनिया में कोई ऐसी औरत नहीं है जो अपनी मां की मौत के चार दिन बाद ये सब बातें कर रही हैं। मैंने अस्पताल में भी मीडिया से यही कहा था कि मैं बहुत तनाव से गुजर रही हूं। मैं अभी सब नहीं कह सकती लेकिन मेरी शादी खतरे में हैं।
इस शर्त पर आदिल को करेंगी राखी सावंत माफ
राखी सावंत ने कहा कि उनके पास सबूत है। अगर आदिल उनसे माफी मांग लेंगे तो हमारा घर बस जाएगा। मैंने आदिल को कहा है कि अगर वह सच्चे हैं तो मीडिया के सामने सच बोलो। अगर वह झूठ बोलेंगे तो मैं सबकुछ वायरल कर दूंगी।