राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा थोक में खरीद रही विमान, दिया इतने विमानों का ऑर्डर

नई दिल्ली: दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) थोक में विमान खरीद रही है। भारत की इस नई एयरलाइन अकासा एयर ने एक साथ 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई उड़ाए सेवाएं शुरू करने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल करेगा। एयरलाइन कंपनी अकासा की ओर से इसकी घोषणा हैदराबाद में चल रहे ‘विंग्स इंडिया 2024’ (Wings Event) कार्यक्रम में की गई है। अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे के मुताबिक, इस इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की टॉप 30 एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी।

नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी

अकासा एयर आने वाले वर्षों में अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रही है। सीईओ विनय दुबे ने कहा, ”हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी और हम निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर सकेंगे।”अकासा एयर ने गुरुवार को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है।

साल 2032 तक लगातार विमान मिलेंगे

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, इससे एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे। इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी। अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का शुरुआती ऑर्डर दिया था। इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया था।

बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है।अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ वर्षों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button