चेन्नई में फैंस पर चढ़ा ‘रजनी फीवर’, थिएटर के बाहर रजनीकांत के कटआउट को दूध से नहलाया, उतारी आरती
मुंबई : जब कोई सितारा फिल्मी दुनिया में कदम रखता है तो उसका यह सपना होता है कि वह बहुत बड़ा कलाकार बने और लोग उसे खूब पसंद करें। हालांकि कई बार कुछ लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है और कई बार वह सितारा बड़ा स्टार और देखते ही देखते सुपरस्टार बन जाता है। कुछ ऐसे ही हैं रजनीकांत।
रजनी अन्ना के फैन सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी हैं। साउथ में तो रजनीकांत को लेकर फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। उनकी कोई भी फिल्म रिलीज हो उससे पहले फैंस में रजनी फीवर चढ़ जाता है। लोग उनके बड़े-बड़े कटआउट बनवाते हैं और उसपर माला चढ़ाते हैं और दूध से स्नान करवाते हैं। आज चेन्नई में जेलर की रिलीज के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
थिएटर्स के बाहर त्योहार जैसा माहौल
दरअसल आज रजनीकांत की फिल्म जेलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं इसके अलावा तमन्ना भाटिया का भी शानदार डांसिंग नंबर है। वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच वही दीवानगी देखी जा रही है जो कि रजनीकांत की अन्य फिल्मों के लिए रहती है।
चेन्नई में सुबह से ही थिएटर के बाहर रजनीकांत के फैन जमा हो गए हैं, उनके बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। कोई उन कटआउट को दूध से नहला रहा है तो कोई आरती उतार रहा है, पटाखे जलाए जा रहे हैं, फैंस डांस कर रहे हैं। थिएटर्स के बाहर एकदम त्योहार जैसा माहौल है।
दफ्तरों में दी गई छुट्टी
बता दें कि रजनीकांत का उनके फैंस पर ऐसा खुमार है कि जेलर की रिलीज के दिन चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों में आज यानि (10 अगस्त) को फिल्म देखने के लिए छुट्टी दे दी गई है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों में स्टाफ को जेलर के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं। रजनीकांत की फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनाई गई है, लेकिन इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया है साथ ही अन्य साउथ इंडियन भाषाओं में भी यह फिल्म रिलीज की गई है।
खासकर तमिलनाडु में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है, तमिलनाडु के 900 थिएटर में जेलर को रिलीज किया जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जेलर की पहले दिन की कमाई कितनी होती है। अगर अनुमानों की बात करें तो इस फिल्म को लेकर पहले दिन की कमाई के लिए 50 करोड़ का टारगेट रखा गया है।