रायपुर: वी कैन शाइन फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क त्वचा (स्किन) रोग जांच एवं उपचार निवारण शिविर का आयोजन आज रायपुर के आशीर्वाद भवन में किया जा रहा है।
वी कैन शाइन फाउंडेशन के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि समाजसेवी स्वर्गीय ममता शुक्ला की स्मृति में वी कैन शाइन फाउंडेशन के द्वारा राजधानी रायपुर के आशीर्वाद भवन (महिला थाने के पास) में निःशुल्क त्वचा (स्किन) रोग जांच एवं उपचार निवारण शिविर आयोजन शनिवार दिनांक 21 सितंबर को शाम 04 बजे से 08 बजे तक के लिए रहेगा।
शुक्ला ने बताया कि शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. के. रवि राव (MBBS, MD स्किन (VDL)) परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुंहासे एवं दाग धब्बे, नाखून के रोग, सफेद दाग एवं ल्युकोडर्मा, कुष्ठ रोग, समस्त प्रकार के रतीज़ रोग, पुराना एक्जिमा एवं एलर्जी, कॉस्मेटिक सर्जरी, बालों के रोगों का संपूर्ण इलाज, त्वचा एवं चेहरे में चमक लाना, शरीर में खुजली या दाद, बच्चों के त्वचा संबंधी उपचार, सोरियासिस का उपचार किया जाएगा।जांच एवं उपचार शिविर में नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: प्रीति उपाध्याय शुक्ला (डॉयरेक्टर, वी कैन शाइन फाउंडेशन) 9685013111, कुणाल शुक्ला (डॉयरेक्टर, वी कैन शाइन फाउंडेशन) 99265 55050