Site icon khabriram

Rajasthan : गहलोत की बजट गलती में विपक्षी दल ने लगाए खूब नारे

राजस्थान : आज यानी शुक्रवार का दिन राजस्थान सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सीएम गहलोत के चुनावी बजट पेश करने में भारी चूक हो गई। सीएम ने पिछले साल का बजट पेश कर दिया, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते अध्यक्ष ने आधे घंटे के लिए बैठक को स्थगित किया।

दरअसल, सीएम गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस बीच गहलोत खुद बजट पढ़ते-पढ़ते बीच में ही अटक गए। बजट में 125 दिन चलने वाली मनरेगा शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी आते ही पता चला कि सीएम पिछला बजट पढ़ रहे हैं। मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती कही। उसके बाद सीएम ने माफी भी मांगी कि गलतियां हो जाती हैं। लेकिन गहलोत इस बात से भी हैरान थे कि पुराने बजट के कागजों को बजट में कैसे शामिल कर लिया गया। बजट में इस कमी के बाद अब विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा, राजस्थान में अब बजट भी लीक..’

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से बजट स्थगित करने की मांग की, उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट पेश नहीं किया जा सकता है।  विधानसभा में विपक्ष ने ‘राजस्थान का ये अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान’ के नारे लगाए, तो वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने भारत जोड़ों के नारे लगाए।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह राजस्थान के लिए दुर्भाग्य की बात है कि राजस्थान के वित्त मंत्री जिस पेपर को पढ़ने आए, वह दूसरा निकला। बजट का घोर अपमान किया गया। बजट संवेदनशीलता खत्म हो गई है। वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम की इस गलती पर मुस्कुराती नजर आईं।

Exit mobile version