रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : कम मतदान से चंद्राकर चिंतित, बोले- अब आना चाहिए मतदान अनिवार्य करने का कानून

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए हुई महज 50.50 प्रतिशत वोटिंग को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि, यह बड़ा चिंताजनक विषय है।

उल्लेखनीय है कि, श्री चंद्राकर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। कम मतदान पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि, अब मतदान अनिवार्य करने का कानून लाना चाहिए। इसी तरह उन्होंने नया रायपुर में सरकारी बंगलों को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल उनके मंत्रिमंडल ने एक ही काम जल्दी किया था। नया रायपुर में सीएम हाउस और मंत्रियों के बंगले बनवाने में ही उन्होंने तेजी दिखाई थी। श्री चंद्राकर ने कहा कि, भूपेश बघेल रोज जाते थे बंगले का काम देखने, उनके मंत्री भी आए दिन उधर ही टहलते रहते थे।

शराब के लिए ऐप : चंद्राकर बोले-बढ़िया है… लोग नकली माल से बचेंगे, असली पिएंगे

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग द्वारा शराब प्रेमियों के लिए ऐप बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, बढ़िया है… अब लोग नकली माल से बचेंगे, असली माल पिएंगे। साथ ही शराब बंदी पर उन्होंने कहा कि, शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं रहा। शराबंदी कांग्रेस का मुद्दा था, झूठ-मूठ का गंगाजल की कसम खाने वाला। भाजपा ऐसी राजनीति नहीं करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button