Raipur में विदेशी गांजा तस्करी का खुलासा, टिकरापारा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Raipur : छत्तीसगढ़ में अब ओडिशा ही नहीं, बल्कि विदेशी गांजा (ओजी) की भी तस्करी होने लगी है। रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई से मंगवाया गया गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि तुषाल मूलचंदानी (23 वर्ष), निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा, भाठागांव बस स्टैंड के गेट नंबर 1 के पास स्थित धनवंतरी मेडिकल के पीछे शुलभ शौचालय के पास अवैध रूप से विदेशी गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना के आधार पर टिकरापारा थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवक को मौके से गिरफ्तार किया।
विदेशी गांजा और महंगा मोबाइल जब्त
पुलिस ने तुषाल की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 15.25 ग्राम विदेशी गांजा (OG – Original Gangsta) और लगभग 1 लाख रुपये कीमत का आईफोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह गांजा उसके दोस्त पंकज चावला (निवासी – दलदल सिवनी, मोवा) ने मुंबई से मंगवाकर उसे सौंपा था, जिसे वह आगे बेचने के लिए लाया था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि विदेशी गांजा मुंबई तक कैसे पहुंचा और वहां से रायपुर तक कैसे तस्करी की गई।
नशे के नेटवर्क पर पुलिस की निगाह
इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ में नशे का नेटवर्क सिर्फ देशी गांजा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विदेशी ड्रग्स की खेप भी पहुंचने लगी है। पुलिस अब तुषाल और उसके साथी पंकज चावला के जरिए इस तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।