रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली द्वारका से 6 सटोरिए गिरफ्तार, 6 लाख का मशरूका जब्त

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के द्वारका में KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 पर छापा मारकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी पकड़ा गया है। पुलिस ने रेड के दौरान करीब 6 लाख रुपये का मशरूका भी जब्त किया।

CG News : ACCU और खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम ने यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की। रेड में KABooK पैनल के संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • राकेश मदनानी उर्फ डाकी (36), रायपुर
  • घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (21), बिलासपुर
  • गगन तोलानी (30), बिलासपुर
  • धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (32), जबलपुर (मध्यप्रदेश)
  • विवेक नरसिंघानी (32), धमतरी
  • विकास तारवानी उर्फ बाबू (32), रायपुर

पुलिस ने बरामद किया:

  • 17 मोबाइल फोन
  • 3 लैपटॉप
  • 22 बैंक पासबुक
  • 7 चेकबुक
  • 27 एटीएम/डेबिट कार्ड
  • 1 सीसीटीवी कैमरा
  • 2 पावर एक्सटेंशन बोर्ड
  • सट्टे का हिसाब-किताब रजिस्टर और पेन
    (कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये)

CG Crime News : ऐसे हुआ खुलासा
12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर इलाके में शिवा टेलीकॉम से ऑनलाइन सट्टेबाजी करते दो आरोपियों जय मोटवानी और गौतम मदनानी को पकड़ा गया था। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से दिल्ली द्वारका में चल रहे KABooK पैनल का पर्दाफाश हुआ। इसके बाद टीम ने दिल्ली में रेकी कर रेड डाली और आरोपियों को आईपीएल 2025 के मैचों के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।

आरोपियों पर दर्ज धाराएं:
थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7, BNSS की धारा 318(4), 61(2), 112(2), और भारतीय तार अधिनियम की धारा 25C के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आईपीएल 2025 में पुलिस का अभियान जारी
पुलिस ने जानकारी दी कि आईपीएल 2025 सीजन के दौरान अब तक 21 मामलों में 63 सटोरियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और करीब 1 करोड़ रुपये का मशरूका जब्त किया गया है। ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, जिसमें Gajanand, Mr Bean, Winpro, Diamond, Kingdombook और Lotus जैसे कई पैनल टारगेट किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button