Raipur में म्यूल अकाउंट घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, 101 गिरफ्तार

Raipur : साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस और साइबर रेंज की संयुक्त टीम ने 101 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें अलग-अलग स्थानों से म्यूल अकाउंट धारकों को पकड़ा गया। इससे पहले 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।
इस मामले में पुलिस ने हाल ही में 250 म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पता चला था। 30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 930 मामले दर्ज हैं, जिनमें 1.57 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने 1.06 करोड़ रुपये की राशि होल्ड करवा दी है, ताकि पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिल सके।
आईजी अमरेश मिश्रा ने साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल अकाउंट्स की जांच के निर्देश दिए थे। इसके तहत 1,100 से अधिक बैंक खातों की जांच की गई।
कैसे होती थी ठगी?
जांच में सामने आया कि ये म्यूल अकाउंट्स फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप्स, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट और गूगल सर्च जैसे साइबर अपराधों में उपयोग किए जाते थे।
पुलिस ने 20 से अधिक टीमें बनाकर आरोपियों को ट्रैक किया। कुछ आरोपी बैंक अकाउंट को किराए पर देने या ठगी की रकम पर 10-20% कमीशन लेने का काम कर रहे थे।
किन थानों में दर्ज हुए मामले?
पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज की है:
- थाना आजाद चौक: इंडियन ओवरसीज बैंक के 21 म्यूल अकाउंट पर मामला दर्ज।
- थाना गंज: कर्नाटका बैंक के 41 म्यूल अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी।
- थाना टिकरापारा: रत्नाकर बैंक के 54 म्यूल अकाउंट पर केस।
- थाना कोतवाली: कोटक महिंद्रा बैंक के 41 म्यूल अकाउंट पर मामला दर्ज।
- थाना सिविल लाइन: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 128 म्यूल अकाउंट के खिलाफ एफआईआर।