Raipur News: सरकारी आदेश से हड़ताली नाराज : प्रदेश भर में आंदोलनरत सचिवों ने फूंकी आदेश की कापी, दमन का लगाया आरोप

रायपुर। Raipur News: प्रदेशभर में ग्राम पंचायत सचिवों ने हड़ताल बंद नहीं करने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं सचिवों ने आदेश की का्पी जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की चेतावनी के बाद भी सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं । ऐसा ही मामला कवर्धा जिले से सामने आया है। जहां सरकार की चेतावानी के बाद भी पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आदेश की कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिवों ने सरकार पर दमनात्मक नीति अपनाने का आरोप लगाया है। सचिव पिछले 6 दिनों से शासकीयकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
पंचायत सचिव सरकार से नराज
Raipur News: इधर, बलरामपुर जिले में पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने सरकार के 24 घंटे काम में लौटने के जारी आदेश को जलाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया है। शंकरगढ़ स्थित ब्लॉक परिसर में सचिव संघ के सदस्यों ने सरकार के आदेश को जलाकर नाराजगी व्यक्त की।
1 अप्रैल को करेंगे रायपुर विधानसभा का घेराव
Raipur News: पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने कहा कि, शासकीय करण की मांग को लेकर वह 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सरकार उनके मांगों पर अमल नहीं कर रही है। बल्कि उन्हें डराने के लिए काम में लौटने का दबाव बनाते हुए आदेश जारी कर रही है। पंचायत सचिव संघ के सदस्य आने वाले 1 अप्रैल को रायपुर विधानसभा का घेराव करके भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।