Raipur News: OTP BY CAll कॉल से OTP जनरेट कर की जा रही ठगी, जानिए नया कॉल मर्ज साइबर स्कैम क्या है?

रायपुर।Raipur News:  यूपीआई ने इस घोटाले का शिकार होने से बचने के लिए सुरक्षा सुझाव जारी किए है, इसमें ठग आम जन को कॉल मर्ज करने के लिए कहते है और अनजाने में उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) साझा करने के लिए दुष्प्रेरित करते है, इसेसे ठग ट्रांजेक्शन को पूरा करके पैसे चुरा लेते है।

Raipur News: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अपने एक्स अकाउंट पर उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “साइबर ठग आपको ओटीपी बताने के लिए कॉल मर्जिंग का उपयोग कर रहे हैं। इसके झांसे में न आएं! सतर्क रहें और अपने पैसे की सुरक्षा करें।”

कैसे करते है ठगी

Raipur News: OTP आपके पास दो तरीके से आ सकता है एक एसएमएस के द्वारा दूसरा कॉल के माध्यम से जिसे ओटीपी बाय काल कहते है, ऐसे काल को यदि आप रिसीव करते हो या ओटीपी शेयर करते हो।

एक अनजान व्यक्ति के कॉल से घटना की शुरुआत होती है जो कहता है कि उसे आपके दोस्त से आपका फ़ोन नंबर मिला है। फिर ठग बताता है कि “दोस्त” किसी दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल को मर्ज करने के लिए कहता है। जो को ओटीपी काल होता है, एक बार कॉल मर्ज हो जाने के बाद, उपयोगकर्ता अनजाने में ओटीपी बता देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button