भाजपा महापौर प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगने जनता के बीच पहुंचे रायपुर सांसद बृजमोहन, कहा “कांग्रेसी महापौर ने रायपुर नगर निगम को बना दिया कबाड़”

रायपुर। भाजपा के कद्दावर नेता रायपुर लोकसभा सासंद रायपुर नगर निगम चुनाव के संचालक बृजमोहन अग्रवाल आज संसद सत्र और पारिवारिक शोक के पश्चात पूरे दम खम से निगम चुनाव में प्रत्याशी मीनल चौबे और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगने जनता के बीच पहुंचे भाजपा में अजेय योद्धा कहे जाने वाले बृजमोहन ने आज जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस निगम चुनाव में आपके बीच छोटी बहन मीनल चौबे है जिन्होंने सदैव एक परिपक्व नेता का परिचय दिया विपक्ष में लगातार निगम की जनता की मांग उनके द्वारा मजबूती से उठाई गई।

उसका निवारण भी करवाया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी महापौर ने रायपुर नगर निगम को कबाड़ बना कर रख दिया है केंद्र से आबंटित स्मार्ट सिटी के करोड़ों के फंड का खुला बंदर बांट हम सभी ने देखा है पर रायपुर नगर निगम की जानत ने ठाना है अब और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे और रायपुर नगर निगम का नए सिरे से विकास करेंगे उन्नयन करेंगे आप सभी ने भाजपा को सदैव अतुलनीय प्रेम और समर्थन दिया अब बारी निगम में परिवर्तन की है अब बारी भाजपा की है , कमल फूल की है और मीनल चौबे की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds