Raipur Mahadev Ghat : रायपुर को मिली बड़ी सौगात, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा महादेव घाट कॉरिडोर

Raipur Mahadev Ghat :रायपुर के प्रसिद्ध महादेव घाट के शिव मंदिर और नदी के तट पर मंदिर के पीछे भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर होगा, जहां की खूबसूरती पर्यटकों को भी खूब भाएगी. इसका ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है. यह प्रोजेक्ट रायपुर नगर निगम की तरफ से तैयार किया जाएगा. महादेव कॉरिडोर के लिए आसपास जो दुकानें हैं उसे एरिया को भी व्यवस्थित किया जाएगा.
रायपुर को पर्यटन के तौर पर विकसित करने की तैयारी