Raipur GST News: फर्जी व बिना ई-वे बिल के करोड़ों का माल परिवहन
Raipur GST News: जीएसटी विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर के अधिकारियों की टीम ने छापे की कार्रवाई करते हुए दर्जनभर से ज्यादा ट्रक पकड़े हैं, जिनसे फर्जी ई-वे बिल व बिना ई-वे बिल के करोड़ों रुपए का माल परिवहन किया रहा था. जीएसटी (GST) विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर (Raipur) को सूचना मिली थी कि कई ट्रक बिना वैध कागजात के माल लेकर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं.