डिजाइनर सूट में खामी को लेकर विवाद, रायपुर के SHEHRA DESIGNS STUDIO के संचालकों पर केसिंगा में FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित SHEHRA DESIGNS STUDIO के संचालक सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ ओडिशा के केसिंगा में FIR दर्ज कराई गई है। यह शिकायत सुनील गोयल ने दर्ज कराई, जिनका आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए स्टूडियो से डिजाइनर सूट लिया था, लेकिन उसमें कई खामियां पाई गईं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने सुधार के लिए सूट स्टूडियो को वापस दिया था। बाद में, फरवरी 2025 में जब वे रायपुर पहुंचे, तो पूरा भुगतान कर सूट लिया। लेकिन जब घर जाकर देखा, तो खामियां जस की तस थीं। जब वे शिकायत लेकर स्टूडियो पहुंचे, तो वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
इस मामले में केसिंगा पुलिस ने सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 318(2), 351(2) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।