Site icon khabriram

राजधानी के बार-होटलों में परोसी जा रही दूसरे राज्य की शराब, एक्साइज की दबिश में फूटा भांडा

रायपुर. राजधानी रायपुर में बार-होटलों के खिलाफ नियमों का उल्लघन करने पर एक्साइज ने बड़ी कार्रवाई की. 5 बार-होटलों में छापा मारकर बिना होलोग्राम और दूसरे राज्यों की शराब जब्त की गई. इनमें विनर, शीतल, शेमरॉक, ग्रैंड नीलम और जिलेट बार शामिल है.

Exit mobile version