Site icon khabriram

बारिश की चेतावनी, कड़कड़ाती ठंड के बीच गिरेंगे ओले, 27 और 28 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल…

 रायपुर। प्रदेश का मौसम बदल रहा है। सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है। यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण जारी है। प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बून्दाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं, रायपुर मौसम विभाग ने 27 व 28 दिसंबर के लिए प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात, ओले व हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है। न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य क्षेत्र पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज, 25 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 0830 बजे दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर स्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उसी क्षेत्र में धीरे-धीरे कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।

Exit mobile version