Site icon khabriram

बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तेज हवा से उखड़े पेड़

biparjouy tufaan

अहमदाबाद : बिपरजॉय चक्रवात शुक्रवार को कमजोर होकर सामान्य चक्रवात में तब्दील हो गया है। गुजरात में भारी तबाही मचाने के बाद यह राजस्थान की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। बिपरजॉय का असर दिल्ली तक देखा जा रहा है।

उधर, गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि तूफान से प्रभावित लोगों को सहायता राशि दी जाएगी। पांच दिन तक लोगों को नकद भुगतान किया जाएगा। एक वयस्क को 100 रुपये प्रतिदिन और बच्चों को 60 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा।

उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात तूफान बिपरजॉय कल मध्य रात में कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया था। आज सुबह ये दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर और इसके आस-पास के इलाके नॉर्थ गुजरात में केंद्रित है। आज साउथ राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आस-पास के क्षेत्र में अति भारी बारिश जारी रहेगी।

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश

बिपरजॉय के कारण शनिवार सुबह राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालौर और जोधपुर में भारी बारिश हुई। इसके अलावा कई जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं।

उदयपुर और बाड़मेर में भारी बारिश

बिपरजॉय की वजह से राजस्थान के उदयपुर और बाड़मेर में भारी बारिश हो रही है। उदयपुर में तेज हवा के कारण एक इमारत की दूसरी मंजिल का शीशा गिर गया।

द्वारकाधीश मंदिर फिर खुला

श्रद्धालुओं के लिए द्वारकाधीश मंदिर को फिर खोल दिया गया है। मंदिर खुलने के बाद भक्तों झूमकर नाचने लगे। बिपरजॉय तूफान के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया था।

Exit mobile version