बारिश का कहर : अंबिकापुर में नदी में बहे 6 लोग, नारायणपुर में बारिश के चलते 80 से 85 गांव का टूटा संपर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का कहर जारी है. जहां एक ओर नदी पर करते अंबिकापुर में 6 लोग बह गए. वहीं नारायणपुर में लगातार बारिश की चलते 80 से 85 गांव का संपर्क टूट गया है.
अंबिकापुर में नदी में बहे 6 लोग
अंबिकापुर में तेज बारिश का कहर लगातार जारी है. इसी बीच दरिमा थाना इलाके के नवा नगर में पुलिया बह जाने से तीन बाइक सवार नदी में बह गए. इन तीन बाइकों में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें 6 लोग लापता हो गए.
नारायणपुर में 80 से 85 गांव का टूटा संपर्क
वहीं नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ के ब्लॉक ओरछा में बारिश की चलते 80 से 85 गांव का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया. वहीं पिनगुंडा नाला में जल भराव की स्थिति है. इसके अलावा यात्री बस के पहिए भी थम गए है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि IMD रायपुर ने 25-26 जुलाई को रायपुर-बिलासपुर समेत कुल 33 जिलों को रेड अलर्ट किया है. इस दौरान दक्षिणी और उत्तरी छत्तीसलगढ़ के जिलों को ज्यादा सावधान रहने को कहा गया है. बताया गया है कि इन दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की संभावना है.