रायगढ़ की होनहार छात्रा श्रुति अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र बढ़ी रही आगे, सीए के बाद कर रही एमबीए

रायगढ़ : रायगढ़ शहर की होनहार छात्रा श्रुति अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र लगातार आगे बढ़ते हुए अपने परिवार और रायगढ़ का नाम रौशन कर रही है। श्रुति अग्रवाल सीए के बाद अब एमबीई की पढ़ाई करने जा रही है जिसके लिए उसका एडमिशन मुम्बई में स्थित इटली के एसडीए बोकोनी एशिया सेंटर कॉलेज में हुआ है वहीं एसडीए बोकोनी कॉलेज द्वारा 6 लाख का स्कॉलरशिप दिया गया है वहीं वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च में भी श्रुति का एमबीए के लिए चय़न हो गया है। साथ ही सीईटी की परीक्षा भी श्रुति ने दी है जिसका परिणाम अभी नही आया है।

मिला 6 लाख का स्कॉलरशिप

श्रुति अग्रवाल रायगढ़ के सरला विला में रहने वाले संजय़ अग्रवाल (बोर वेल वाले) की पुत्री है। श्रुति के इस सफलता पर उसके माता पिता बेहद खुश हैं और अपनी बेटी को आगे बढ़ाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। वहीं श्रुति अपने इस सफलता को अपने माता पिता की सफलता बता रहा है श्रुति का कहना है कि बचपन से ही उसे पढ़ाई का शौक रहा है और उसके माता पिता हमेशा उसे साथ दे रहे हैं। इस कामयाबी के लिए श्रृष्टि ने पूरा श्रेय अपने माता–पिता को दिया है, श्रुति की प्रारंभिक शिक्षा रायगढ़ में ही हुआ।

सरला विला निवासी संजय अग्रवाल बढ़ा रहे बेटी का हौंसला

10-12वीं की पढ़ाई ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ से की। जिसके बाद सीए की पढ़ाई की बाद में श्रुति ने आगे एमबीए करने का मन बनाया और उसके तैयारी में जूट गई और उसका नतीजा बेहतर निकला। एमबीए के लिए श्रुति का चयन मुम्बई में स्थित इटली के एसडीए बोकोनी एशिया सेंटर कॉलेज में हुआ है साथ ही वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च में हुआ है। श्रुति का कहना है कि वह एमबीए कर विदेश में किसी बड़े कॉरपोरेट में काम करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button