Site icon khabriram

रायगढ़: जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

Raigarh: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में जूटमिल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। “रावण ऑटो” नामक दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 310 पाउच गांजा (कुल वजन 1 किलो, 380 ग्राम) और बिक्री से प्राप्त ₹4,315 बरामद किए। इस मामले में महिला आरोपिया देवंती साहू को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत रिमांड पर भेज दिया गया है।

सूचना पर की गई कार्रवाई

थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम नाका क्षेत्र में स्थित दुकान से गांजा की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापा मारा। तलाशी के दौरान दुकान में प्लास्टिक की पन्नियों में छिपाकर रखे गए गांजे के पाउच बरामद किए गए।

टीम की प्रशंसा

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, रामनाथ बनर्जी, आरक्षक सुशील यादव, नरेश रजक, संतोष एक्का, बंशी रात्रे, विजय कुमार जांगड़े और महिला आरक्षक देव कुमारी भारते की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।

कड़ी निगरानी का संदेश

जूटमिल पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों के लिए सख्त संदेश है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर निगरानी लगातार जारी रहेगी और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह कार्रवाई न केवल अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पुलिस की तत्परता और सक्रियता का प्रमाण भी है।

Exit mobile version