Raigarh: ठेकेदार को लाखों का चूना लगाने वाला पेटी कॉन्ट्रैक्टर गिरफ्तार

Raigarh : ठेकेदार से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हुए पेटी कॉन्ट्रैक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शकील अहमद को जल जीवन मिशन परियोजना के तहत जल-नल कनेक्शन का कार्य सौंपा गया था, लेकिन वह अधूरा काम छोड़कर फरार हो गया। जब ठेकेदार ने पैसे वापस मांगे, तो उसने खुद को पत्रकार बताकर धमकी दी।
कैसे हुआ घोटाला?
मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी को तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल आपूर्ति का ठेका मिला था। जुलाई 2023 में यह काम शकील अहमद को पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में सौंपा गया। कंपनी ने उसे जुलाई से नवंबर 2023 के बीच कुल 22.50 लाख रुपये का भुगतान किया और निर्माण सामग्री भी उपलब्ध कराई।
अधूरा काम और फरारी
जनवरी 2024 में शकील अहमद बिना काम पूरा किए फरार हो गया। 11 जनवरी को सामग्री के मिलान में 25 लाख रुपये की सामग्री गायब पाई गई। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कुल 47.50 लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गया।
शिकायत और गिरफ्तारी
28 मार्च को मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के एकाउंटेंट मिथलेश कुमार पटेल ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।