RAIGARH NEWS : वार्ड क्रमांक 39 में वार्ड पार्षद शिनू राव ने किया सी.सी. रोड का भूमि पूजन

रायगढ़ : नगर निगम क्षेत्र के कोतरा रोड के पास वार्ड क्रमांक 39 में गुरुवार को वार्ड के सी.सी. रोड का पार्षद शिनू राव द्वारा भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ठेकेदार आशुतोष अग्रवाल निगम के सब इंजीनियर दीपक माहला जी व उनके टाइमकीपर बलबीर चौहान जी उपस्थित थे और वार्ड के स्थानीय शर्मा जी एवं अन्य वार्ड वासी थे। लोगों ने कार्य के प्रति प्रशंसा की , की शीघ्र ही उनके वार्ड में पार्षद के प्रयास से सी.सी .रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और अच्छी रोड की सुविधा वार्ड वासी और अच्छी आवागमन की सुविधा मिलेगी ।