RAIGARH NEWS : सारंगढ़-प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण,स्टिंग ऑपरेशन में हुआ भंडाफोड़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : प्रार्थना सभा की आड़ में महिलाओं और बच्चों का धर्मांतरण किए जाने मामला एक बार फिर सामने आया है,जहां सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने स्टिंग ऑपरेशन कर भंडाफोड़ किया,मौके से बड़ी तादाद में ईसाई धर्म का साहित्य बरामद किया गया है।
मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िले के वार्ड क्रमांक 6 सहसपुर का है,जहां ईसाई समाज के द्वारा महिलाओं और बच्चों को धर्मांतरण की ओर धकेलने का कार्य करते पास्टरों को पकड़ा गया दरअसल सर्व हिन्दू समाज के सदस्यों को इस इलाके में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन किए जाने की भनक लगी। धर्म परिवर्तन कराने वाला पादरी अपने लोगों के जरिए चुन-चुनकर घरों की पहचान कराता और फिर धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर लोगों को ईसाई बनाता। धर्म परिवर्तन के लिए ये पादरी रुपयों का भी लालच देता था।
रविवार को जब एक घर में प्रार्थना करने इक्कठा होने लगे तब सर्व हिन्दू समाज से सतीश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ने पहले तो प्रार्थना घर से बाहर निकल रही महिलाओं से कहा कि हमें भी परेशानी है,हमें भी अपनी परेशानी दूर करनी है इसलिए हमें जानना है कि यहां किस तरह परेशानी दूर करनी है,कहते हुए स्टिंग ऑपरेशन किया
जहां चल रहे माजरे को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की,घर में ईसाई मिशनरी से जुड़े कई लोग मौजूद थे,जो सफेद शर्ट व काली पैंट पहने थे। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने पूछताछ की तो किसी महिला ने बताया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब रहती थी ठीक होने पर प्रार्थना कर रहे थे। किसी महिला ने घर की परेशानी दूर होने पर सभा में शामिल होने की बात कही। एक महिला अपने पति की शराब छुड़ाने को लेकर वहां पहुंची थी।
पुलिस को दी सूचना
दुर्गा वाहिनी की अनुपम केसरवानी, दिशा यादव एवं सतीश यादव ने थाने में जानकारी दी कि के एक मकान में मतांतरण की कोशिश चल रही हैं, वहां 50 से ज्यादा लोग जुटे हुए हैं। हिंदू समाज मौके पर पहुंचा तो, चंगाई सभा (यीशु की प्रार्थना) चल रही थी। इसमें कई लोग सरकारी कर्मचारी हैं।बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,अब देखना यह होगा कि इस पर क्या कार्रवाई की जाती है
इससे पहले भी रोका गया धर्मांतरण
इससे पूर्व 11नवंबर को भी सारंगढ़ के ग्राम पंचायत बेगीनडीह में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर सर्व हिंदू समाज के द्वारा धर्म परिवर्तन हो रहे जगह पर पहुंचने पर पास्टर भागने लगा सर्व हिंदू समाज केसतीश यादव ने पास्टर को दौड़ा कर पकड़ा एवं सतीश की सूचना पर पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। पर आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण का आरोप है। केस दर्ज कर लिया गया है। साथ में उनके साथ ले तीन बाइबिल ग्रंथ मोबाइल फोन एक पत्रिका एवं बैग में अन्यत्र सामान बरामद किया गया कनकबीरा टी आई संजय नायक द्वारा जपती बनाया गया।
कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
सर्व हिन्दू समाज ने प्रशासन से ऐसे लोगों की चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है, सतीश यादव ने एसपी कार्यालय में भी हो रहे धर्मांतरण की सूचना दी और बताया कि सारंगढ़ के ऐसे कई अन्य जगहों पर इस तरह से धर्मांतरण कराया जा रहा है और कहा कि अगर इन्हें रोका नहीं रोका गया तो सर्व हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा