Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई यात्री बस, पहियों के नीचे दबकर महिला की मौत

रायगढ़। रविवार की सुबह यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया, इस घटना में बस के आगे बैठी महिला की बस के चक्के में दबकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से जशपुर जिले के कुनकुरी के लिए चलने वाली सितारा बस क्रमांक सीजी 13 क्यू 0298 का चालक रोजाना की भांति रविवार की सुबह 6 बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर निकली थी। इस दौरान बस जब समारुमा के पास पहुंची ही थी की बस के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 6406 को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। बताया जा रहा हैं इस घटना के दौरान बस के सामने का शीशा फुट गया, और बस के सामने सीट में बैठी महिला बाहर फेका गई और उसी बस के सामने के पाहियों के नीचे आकर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बस चालक के फरार हो जाने की बात कही जा रही है
बहरहाल बस एक्सीडेंट की सुचना मिलते ही पूंजीपथरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

Exit mobile version