Site icon khabriram

RAIGARH NEWS सुशासन का एक साल: पशुधन विभाग द्वारा आयोजित हुआ गौपूजन कार्यक्रम

रायगढ़ : सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत गौपूजन कार्यक्रम अंतर्गत गौपूजा एवं गौसेवा करने वालों का सम्मान, गौशाला समितियों की बैठक, गौसेवा से जुड़े दान-दाताओं का सम्मान, पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन, वृक्षारोपण, गौ-उत्पादों की उपयोगिता हेतु जनजागरूकता एवं अन्य गतिविधयां जैसे गाय पर निबंध लेखन, गौ-उत्पाद प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। जिसके तहत गौपूजन कार्यक्रम जिले के सभी विकासखण्डों के पशु चिकित्सालय धौराभांठा, बंगुरसिया, विजयनगर, जोबी, पडिग़ांव, पुसौर, धरमजयगढ़, कुडुमकेला, लोईंग, जतरी व साथ-साथ जिले के गौशाला जिसमें चक्रधर गौशाला रायगढ़, आचार्य श्री गौशाला बैसपाली नंदेली, मदन मोहन गौशाला खरसिया, अनंत शांति गौसेवा समिति पोतरा लैलूंगा व आर्य विद्या सभा गौशाला सलखिया में किया गया। साथ ही ग्राम झरना विकासखण्ड तमनार, ग्राम बड़े गुमड़ा विकासखण्ड घरघोड़ा, ग्राम नगोई विकासखण्ड खरसिया, ग्राम कुमरता विकासखण्ड धरमजयगढ़, ग्राम सरवानी विकासखण्ड रायगढ़ व ग्राम पोतरा विकासखण्ड लैलूंगा में गौपूजन एवं विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला, उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से पशुपालन से जुड़ी उन्नत तकनीकों का किसानों के बीच प्रदर्शन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों में रायगढ़ जिले में पशुओं का उपचार-366, औषधि वितरण-455, डिवर्मिंग- 318, डिटिकिंग-12, बधियाकरण- 54, केसीसी (पशुपालन) आवेदन-02, शल्यक्रिया-02,पशुओं का टीकाकरण-290, पशुओं में टैगिंग कार्य- 22, गौसेवकों/ दान दाताओं का सम्मान-206, बैठक/कृषक संगोष्ठी-19, वृक्षारोपण-48 तथा 4 गौ-उत्पाद प्रदर्शन किया गया।

Exit mobile version