रायगढ़ : सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा रायगढ़ जिले में निर्माण स्थलों पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक संचालित किए जा रहे है। जिनका उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। जिसके तहत आज 21 निर्माणाधीन स्थलों पर शिविर लगाकर 192 श्रमिकों का पंजीयन किया गया एवं पंजीयन कार्ड वितरित किया
सहायक श्रमायुक्त रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा निर्माण स्थलों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में स्वत: उपस्थित होकर श्रमिकों का तत्काल पंजीयन कर लाभ पहुंचाने से श्रमिकों में उत्साह है। विभाग द्वारा नियमित शिविर लगाया जाकर पंजीयन एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर श्रमिकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे किसी भी महिला हितग्राही को प्रथम दो प्रसव पर शासन द्वारा 20 हजार रुपये की राशि प्रदाय की जाती है। श्रमिक के बच्चों की पढ़ाई हेतु राशि 1000 से 12 हजार 500 रूपये तक की सहायता राशि प्रदाय की जाती है एवं श्रमिक का बच्चा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में मेरिट के टॉप-10 में आता है तो विभाग द्वारा 2 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदाय की जाती है। श्रमिक हितग्राहियों की अगर कार्य के दौरान दुर्घटना से मृत्यु होती है तो उनके परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदाय की जाती है एवं श्रमिक की सामान्य मृत्यु होने पर उनकेउत्तराधिकारी को राशि 01 लाख रुपये प्रदाय किया जाता है। इस दौरान श्रमिकों को यह भी जानकारी दी जा रही है कि श्रमिक स्वयं के द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से एवं किसी भी नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर भी अपना पंजीयन/ योजना आवेदन कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।