Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : ऑक्सीजोन को दूसरे स्थान में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ : वर्षो से सप्ताहिक बाजार में सब्जी व अन्य समानों को बेंचकर रोजी रोटी जुटाने वाले लोगो इस पर संकट को देखकर जिला मुख्यालय के इतवारी बाजार व कृषि उपज मंडी में निर्माणाधीन आक्सीजोन को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सब्जी व्यापारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सब्जी व्यापारियों ने कहा है कि राजशाही समय से वे इतवारी बाजार में व कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार लगाते आ रहे हैं। यहां शहर के लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीण किसानों विके्रताओं के द्वारा अपनी सब्जी को विक्रय करने का एकमात्र स्थायी विक्रय केन्द्र इतवारी बाजार ही है। साथ ही साथ साग सब्जी के अलावा कुटीर उद्योग के बांस से निर्मित दौरी, टुकनी, झाडु, सुपा, मिट्टी के बर्तन के अलावा अन्य हस्तनिर्मित वस्तुओं को लगभग एक हजार से भी अधिक व्यवसायी इतवारी बाजार में जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं।

इतवारी बाजार संगठन के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय में उस स्थान पर शासन की योजनाअंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा आक्सीजोन का निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त स्थान पर आक्सीजोन का निर्माण करने से यहां के लगभग 12 सौ व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट आ जाएगा एवं सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है। बहरहाल इतवारी बाजार के व्यापारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उनको होनें वाली आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए आॅक्सीजोन को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है।

Exit mobile version