रायगढ़ : नगर के पंजरी संयंत्र स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में आज पूज्य गुरु घासीदास बाबा व्याख्यान माला समिति के तत्वावधान में एवं समर्पण सेवा समिति के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.राकेश सिन्हा (पूर्व राज्यसभा सांसद, प्रसिद्ध लेखक, राष्ट्रीय विचारक, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ) के व्याख्यान का आयोजन होने जा रहा है।
उक्त व्याख्यान “वर्तमान चुनौतियां और समाधान” विषय पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम का आयोजन सायं 6:45 बजे से सायं 8:30 बजे तक नगर निगम ऑडिटोरियम में होना तय हुआ नगर के सभी प्रबुद्ध श्रोतागण, नागरिक जनों से समिति का आग्रह है कि उक्त आयोजन को अपनी उपस्थिति से सफल बनाने में सहयोग करें। उक्त जानकारी कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख कृष्णकांत देवांगन के द्वारा प्रेषित की गई।