Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : जुटमिल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा 3250 किलो कबाड़, ट्रक चालाक गिरफ्तार

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध कबाड़ पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में कल जुटमिल पुलिस ने अवैध कबाड़ की बड़ी खेप पकड़ी है, यह कार्यवाही 23 दिसम्बर की रात थाना प्रभारी जुटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में की गई है|

कांशीराम चौक पर नाकेबंदी कर ओडिशा से आ रहे ट्रक में लदे अवैध कबाड़ को पकड़ा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक क्रमांक सीजी 73-एपी-2655 के चालक राजकुमार बसोड 47 वर्ष निवासी नेतनागर वार्ड क्रमांक 42, थाना जूटमिल, रायगढ़ से पूछताछ में कबाड़ के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उससे पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिसमें 32 क्विटल (3,259 किलो) विभिन्न प्रकार का लोहे का कबाड़ पाया गया।

अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। वाहन और कबाड़ को जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 35(क), (ड)बीएनएसएस/363 (2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक सुशील यादव और नरेश रजक शामिल थे। पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से अवैध कबाड़ की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version