रायगढ़ : आज सुबह लामीदरहा आमापाल चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे को तोड़ दिया और पलट गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो से तीन लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।