रायगढ़। प्रदेश में भाजपा की सरकार विद्यमान है फिर भी प्रदेशभर में लगातार धर्मातरण हो रहा है, धर्मान्तरण को लेकर प्रशासन सुस्त है वही हिन्दुओ की सहयोगी भी नहीं बन रही है| धर्मातरण के संजीदा मामले में कुछ डॉक्टर और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी पैसों के लालच में आकर धर्मांतरण करवा रहे है| ताजा मामला आज रायगढ़ में देखने को मिला जहा जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित वॉर्ड नं 34 के गांधीनगर मोहल्ले में कथित प्रार्थना भवन में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता अंशु टूटेजा, विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी तादाद में पहुचे और कथित प्रार्थना घर के बाहर हिन्दू प्रदर्शनकारियों द्वारा धर्मातरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जा रही है।
रायगढ़ में लगातार हो रहे धर्मातरण को लेकर युवा नेता अंशु टूटेजा एंड टीम, बजरंग दल रायगढ़ और विश्व हिंदू परिषद रायगढ़ से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक स्तर पर विरोध भी दर्ज किया जा रहा है पिछले एक महीने में लगभग तीन से चार मामले में ऍफ़आईआर दर्ज होने की जानकारी भी है लेकिन बावजूद इसके रायगढ़ में हिंदू धर्म के अनुयायियों के धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नही ले रहे है ज्यादातर मामलों में प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की बात सामने आ रही है।
इसी कड़ी में आज रविवार की सुबह करीब 4 बजे स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के उपरांत भाजपा नेता अंशु टूटेजा, विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी तादाद में जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित वॉर्ड नं 34 के गांधीनगर मोहल्ले में पहुंचे हुए है जहां उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि एक मकान में किसी पास्टर द्वारा स्थानीय हिंदू लोगों जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल है का प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा है मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक, एसडीएम प्रवीण तिवारी, तीन थानों के थानेदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है वही कथित प्रार्थना घर के बाहर हिन्दू प्रदर्शनकारियों द्वारा धर्मातरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जा रही है।