Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : घासीदास जयंती समारोह के आयोजन में आज से लोक कलाकर देंगे अपनी प्रस्तुति

कोसीर। सांस्कृतिक नगरी मां कौशलेश्वरी की ऐतिहासिक भूमि में 20 नवंबर से 22 नवंबर तक 03 दिवसीय संत गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसकी तैयारी आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा । यह कार्यक्रम कोसीर बस्ती अंदर में होगी ।

गुरु घासीदास जी जयंती समारोह में अलग अलग दिन कार्यक्रम में समाज के अतिथि होंगे। प्रथम दिवस जनजागृति लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी जिनके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती पद्मा मनहर,विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद खटकर वही कार्यक्रम के दूसरे दिन लोक कलाकार गोरे लाल बर्मन की कार्यक्रम रखी गई है। इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे विशिष्ट अतिथि भाजपा से श्रीमती देवकुमारी लहरे ,श्रीमती सरिता जायसवाल होंगे।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 22 नवंबर को पद्मश्री उषा बारले की पांडवानी कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ,श्याम सुंदर जांगड़े होंगे । मंडल पारा मुहल्ले में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रही कार्यक्रम को लेकर उत्साह है ।

Exit mobile version