Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : ट्रेलर और बाइक की भीषण भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, ट्रेलर के चक्के में फंसी लाश टुकड़ों में बिखरी

रायगढ़ : शहर में शुक्रवार की रात एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर ट्रेलर के पहिए के नीचे फंसकर टुकड़ों में बिखर गया। मृतक युवक बजरंग मोटर में मैकेनिक का काम करता था। घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र के उर्दना तिराहा से वृंदावन चौक के बीच हुई। तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक का शरीर ट्रेलर के पहिए में इस कदर फंस गया कि उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतरारोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।

Exit mobile version