Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : सडक़ की समस्या को लेकर आर्थिक नाकेबंदी आज

धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में सडक़ो की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इस इलाके में सडक़ो की खराब स्थिति को लेकर पूर्व में स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों द्वारा कई बार प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कड़ी में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छाल एसईसीएल क्षेत्र के घरघोड़ा चौक पर चक्का जाम और आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
इस मामले पर स्थानीय विधायक लालजीत राठिया ने कहा कि खरसिया से पत्थलगांव सडक़ के अधूरे निर्माण तथा कोयला परिवहन में लगे वाहनों से उडऩे वाले धूल डस्ट से राहगीरों और आम लोगों को बहुत परेशानी झेलना पड़ रहा है। साथ ही व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है जिससे आमजन में शासन प्रशासन और ठेकेदार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनविरोधी भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने को है पर प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन का चौतरफ़ा मार झेल रही है, कांग्रेस पार्टी सदैव आम लोगों का आवाज़ बन कर काम करते आई है, ईसी तारतम्य में खरसियां से पत्थलगांव सडक़ निर्माण व अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए 20 नवंबर, दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से घरघोड़ा चौक छाल में चक्काजाम व आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। जिसमें खरसिया के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल एवं धरमजयगढ़ के लोकप्रिय विधायक लालजीत सिंह राठिया भी उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version