रायगढ़ : जिले में मौजूद उद्योगों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से लगातार हादसे में लोगो की जान जा रही है, जिसमें एक बार फिर से पूंजीपथरा क्षेत्र में मौजूद नवदुर्गा प्लांट मेंके कार्यरत ठेकेदार की उंचाई से गिरकर मौत होने का मामला थाने में आया है। हादसे के बाद प्लांट मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ा सवाल उठने लगा है।
मृतक रमेश शर्मा उम्र 40 साल भिलाई रहवासी पूंजीपति में स्थित नवदुर्गा प्लांट में लगभग 15 साल से ठेकेदारी का काम करता है। जिसमें दर्जन भर से अधिक मजदूरों को विभिन्न विभाग में मरम्मत कार्य के लिए सप्लाई करता था। रोजना की तरह वह प्लांट में कार्य को देखने के लिए आया था। इसी बीच साइड को वह देख रहा था। निरीक्षण के बाद वह शट डाउन डीएससी प्लांट आया था। यहां उसके आधा दर्जन मजदूर विभिन्न कार्य को पूरा कर रहे थे, तभी रमेश डीएससी उपर चढ़कर कार्य का जायजा लेने के लिए गया, जहां से वह अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। लगभग 30 फीट उंचाई से गिरने के बाद वह चोटिल हो गया और दर्द से तड़पने लगा। इस घटना को देखकर वह मौजूद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। ततपश्चात प्रबंधन को सूचित करते हुए कंपनी के एंबुलेंस में ही तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लगा गया। वहीं डाक्टर की आरंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। दे
खा जाए तो यह हादसा सुरक्षा में बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है, जिसमें स्वयं ठेकेदार बेकार सेफ्टी बेल्ट हेलमेट, व अन्य सुरक्षा उपकरणों को दरकिनार कर रहे है और कंपनी प्रबंधन उन्हें रोकने तथा कार्रवाई के बजाए मौन स्वीकृति प्रदान कर रही है। जिसके चलते यह हादसा घटित हो गई, इधर मृतक रमेश के साथ करने वाले मजदूरो का भी मानना है कि अगर सुरक्षा उपाय को अपनाया जाता तो संभवतः हादसे में जान नही जाती।