Site icon khabriram

RAIGARH NEWS : गाव में घुसा हाथियों का दल मचाया उत्पात..वन-विभाग व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खदेड़ा

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया के देहजरी गांव में बीती रात दो जंगली हाथियों ने दस्तक देकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया। हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीणों में डर और भय का माहौल बन गया।

सूत्रों के अनुसार, एक ग्रामीण का मकान भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से खदेड़ने में सफलता पाई। वन विभाग को सूचना दे दी गई है। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version