छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, Raigarh से रमेश अग्रवाल बने कोषाध्यक्ष

Raigarh। छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बिलासपुर के होटल ग्रैंड लोटस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र सवन्नी ने की, जो वर्तमान में क्रेड़ा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) के अध्यक्ष और भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नई कार्यकारिणी की घोषणा
बैठक के दौरान एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
- प्रदेश अध्यक्ष: कांतिलाल बोथरा
- प्रदेश महामंत्री: विष्णु बिंदल
- प्रदेश कोषाध्यक्ष: रायगढ़ से रमेश अग्रवाल (जगदीश राइस मिल, कोड़तराई)
Raigarh : उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
इस अवसर पर प्रदेशभर से राइस मिल संचालक और एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में चावल उद्योग से जुड़े विभिन्न समस्याओं और संभावनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा भी तय की गई।