Site icon khabriram

रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी पहुंचे नालंदा परिसर, युवाओं से की चर्चा

op-naalanda

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश जारी है वहीं दूसरे तरफ बीजेपी के नेताओं की बयान बाजी और ट्वीट वाली सियायत भी जारी है। वहीं बीजेपी विधायक ओपी चौधरी भी सूर्खियों में बने हुए हैं।

दरअसल, देर रात विधायक ओपी चौधरी ने नालंदा परिसर का जायजा लिया। वहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इसके अलावा उनकी जरूरतों और सुधार कार्यों के बारे में जाना। दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी को 1,29,134 वोट मिले उनके खाते में 63.21 फीसदी वोट आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश शक्राजीत नायक रहे, उन्हें 64,691 वोट मिले। उनका वोट शेयर 31.66 फीसदी रहा।

2005 में बनें थे आईएएस

ओपी चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव के सरकारी स्कूलों से पूरी की और 2005 में आईएएस की परीक्षा पास कर 22 साल की उम्र में आईएएस बनें थे। उन्होंने अपने 13 साल की सर्विस में गृह कैडर छत्तीसगढ़ में काम किया।

Exit mobile version