Site icon khabriram

रायगढ़ : खनिज तस्कर द्वारा लगातार अंचल में किया जा रहा है गौण खनिज का दोहन…

बरमकेला:- नवगठित सारंगढ़- बिलाईगढ़ का जिला गौण खनिज की प्रचुर संपदा से परिपूर्ण है वैसे तो पिछले दो दसकों से कुख्यात खनिज तस्करों द्वारा लगातार अंचल में अलग-अलग स्थानों पर वर्षों से खनिज संपदा का दोहन करते आ रहे हैं किंतु नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद जैसे अंचल के कुख्यात खनिज तस्करों को मानो साक्षात स्वर्ग मिल गया हो, इन दिनों नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकासखंडो के ग्रामीण अंचलों में गौण खनिज का दोहन धड़ल्ले से जारी है!

इसी कड़ी में आज जानकारी मिली है कि कटगपाली के कुख्यात खनिज तस्कर द्वारा ग्राम पंचायत गिरहुलपाली के आश्रित ग्राम मुंगलीपाली चौंक से बडे़ आमाकोनी की ओर लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित नाला के पास खनिज संपदा का अवैध उत्खनन किया रहा हैं जिसमें खनिज विभाग से ना तो किसी प्रकार की अनुमति है और ना ही ग्राम पंचायत का अनुमति बावजूद बकायदा मशीन लगाकर पत्थरों का अवैध उत्खनन कर हाइवा से तस्करी की जा रही है!

Exit mobile version