रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में औद्योगिक क्षेत्र थाना तमनार अंतर्गत हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से यात्री प्रतीक्षालय में बैठे 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रतीक्षालय और ठेला भी ट्रेलर की टक्कर से पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
जानकारी के अनुसार, थाना तमनार अंतर्गत हमीरपुर में तेज रफ्तार वाहन क्रमांक cg 13 at 2784 के चालक ने प्रतीक्षालय और ठेला को रौंदते हुए वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में श्रद्धाकर निषाद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद सरपंच सुरेश खंडाइत और उपसरपंच आशीष मिश्रा के नेतृत्व दर्जनों ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई को लेकर चक्काजाम कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी. तहसीलदार तमनार लीलाधर चन्द्रा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 25 हजार रुपये और ट्रेलर मालिक ने 50 हजार रुपये तत्काल मौके पर मृतक परिवार को दिया.