Site icon khabriram

राहुल बोले – ‘नफरत भरी असुरा शक्ति से हमारी लड़ाई’, BJP का सवाल- क्या देश ने असुर को वोट दिया

rahul asur bayan

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘शक्ति’ वाले बयान पर फिर सफाई दी है। राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मीडिया से कहा कि हमारी लड़ाई असुरा शक्ति से है, नफरत भरी असुरा शक्ति।

इस पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने सवाल किया कि क्या पूरे देश ने असुर को वोट दिया है? कांग्रेस अब समझ चुकी है कि वो चुनाव हार रही है। यही कारण है कि विवादित बयान दिए जा रहे हैं।

नलिन कोहली ने कहा, लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को ‘असुर शक्ति’ कहकर कांग्रेस पुष्टि कर रही है कि उन्हें भारत के लोगों पर कोई भरोसा नहीं है।

भारत के मतदाता, जो भारत का भाग्य निर्धारित करते हैं…क्या वे मानते हैं कि लोग असुरों को वोट देते हैं? सच तो यह है कि कांग्रेस पार्टी के पास लोगों के सामने जाने का कोई विश्वसनीय कारण नहीं है, वह बहाने ढूंढ रही है।’

Exit mobile version