नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘शक्ति’ वाले बयान पर फिर सफाई दी है। राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मीडिया से कहा कि हमारी लड़ाई असुरा शक्ति से है, नफरत भरी असुरा शक्ति।
#WATCH | As Congress bank accounts frozen, party leader Rahul Gandhi in Delhi says, "We are fighting against hatred-filled 'Asura-shakti' " pic.twitter.com/BfCU95NiOM
— ANI (@ANI) March 21, 2024
इस पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने सवाल किया कि क्या पूरे देश ने असुर को वोट दिया है? कांग्रेस अब समझ चुकी है कि वो चुनाव हार रही है। यही कारण है कि विवादित बयान दिए जा रहे हैं।
नलिन कोहली ने कहा, लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को ‘असुर शक्ति’ कहकर कांग्रेस पुष्टि कर रही है कि उन्हें भारत के लोगों पर कोई भरोसा नहीं है।
#WATCH | Reacting to Rahul Gandhi's "Asura-shakti" remark, BJP leader Nalin Kohli says, "…By calling a government elected by the people 'Asura'shakti', the Congress is confirming that they have no faith in the people of India, voters of India, those who determine the destiny of… pic.twitter.com/Yaplh19qD4
— ANI (@ANI) March 21, 2024
भारत के मतदाता, जो भारत का भाग्य निर्धारित करते हैं…क्या वे मानते हैं कि लोग असुरों को वोट देते हैं? सच तो यह है कि कांग्रेस पार्टी के पास लोगों के सामने जाने का कोई विश्वसनीय कारण नहीं है, वह बहाने ढूंढ रही है।’